वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को मिला आपूर्ति ठेका

विश्व में बड़े व्यास वाले पाइप की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को एक नया पाइप आपूर्ति ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका तेल और गैस परियोजना हेतू 166 केएमटी पाइपों की आपूर्ति के लिए उत्तर अमेरिका के एक बहुत प्रतिष्ठित ग्राहक से भारत के लिए प्राप्त हुआ है। साथ ही वेलस्पन कॉर्प को भारत में तेल-गैस और जल क्षेत्रों में भी कई ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास 1,851 केएमटी के ठेके हो गये हैं, जिनका मूल्य 166 अरब रुपये है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 6.55 रुपये या 4.44% की तेजी के साथ 154.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 197.00 रुपये और निचला स्तर 103.30 रुपये रहा है। इस समय की बाजार पूँजी 4,085.81 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)