जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को मिली नयी दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी एबाकाविर और लैमीवुडीन (Abacavir and Lamivudine) गोलियों और फोंडापारिनक्स सोडियम इंजेक्शन की बिक्री के लिए मिली है। इनमें एबाकाविर और लैमीवुडीन गोलियों का इस्तेमाल अन्य एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के साथ एचआईवी -1 संक्रमण के इलाज में किया जाता है। जबकि इंजेक्शन का इस्तेमाल गहरी नसों (गहरी नसों में थ्रोम्बोसिस) और फेफड़ों में रक्त के थक्के के इलाज में होता है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 4.25 रुपये या 1.18% की गिरावट के साथ 355.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 456.10 रुपये और निचला स्तर 330.65 रुपये रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 36,394.05 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)