आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

खबरों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

बैंक यह रकम ऋण देने के लिए जुटायेगा ताकि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर नकदी संकट के कारण बने खालीपन को भरा जा सके। आईसीआईसीआई बैंक अगले वर्ष में धन जुटाने के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) और अन्य निश्चित आय वाली प्रतिभूतियाँ जारी कर सकता है। बैंक की योजना सड़क, ऊर्जा और इन्फ्रा क्षेत्रों में पैसा लगाने की है। ये वे क्षेत्र हैं, जिन पर अब तक एनबीएफसी का प्रभाव रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का लक्ष्य इन क्षेत्रों में बढ़ते अवसर का लाभ उठाना है।
दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 362.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 362.55 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 365.50 रुपये और 360.60 रुपये के दायरे में रहा है। करीब साढ़े 10 बजे बैंक का शेयर 1.75 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 360.75 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 375.25 रुपये तक चढ़ा और 256.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)