पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) की 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी। पिरामल एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति ने 500 करोड़ रुपये तक का ओवर-सब्सक्रिप्शन बरकरार रखने के विकल्प के साथ 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी। कंपनी डिबेंचरों को 2 सीरीजों में जारी करेगी। हालाँकि कंपनी ने जुटायी जाने वाली पूँजी का इस्तेमाल किन चीजों के लिए किया जायेगा, इसकी जानकारी नहीं दी है।
दूसरी तरफ बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,281.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 2,287.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 2,315.85 रुपये और निचला स्तर 2,225.00 रुपये रहा है। कारोबार बंद होने से कुछ मिनट पहले पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों में 19.10 रुपये या 0.84% की गिरावट के साथ 2,262.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)