आज एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के निदेशक समूह की बैठक होने जा रही है।
बैठक में गैर-परिवर्तनीय बॉन्डों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा। बैंक बॉन्डों को एक या अधिक किस्तों में जारी कर सकता है। जानकारों का मानना है कि बैंक के शेयरधारक इश्यू का आकार और समय जानने के लिए उत्सुक होंगे।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को दिसंबर 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक से एक छोटा फाइनेंस बैंक स्थापित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ था, जिसका संचालन अप्रैल 2017 में शुरू हुआ। इसके बाद बैंक आईपीओ के बाद जुलाई 2017 में सूचकांकों पर सूचीबद्ध हुआ था।
दूसरी तरफ बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 589.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 590.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में बैंक के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सवा 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.20% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 590.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 17,252.22 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)