जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने विजयनगर संयंत्र में शुरू किया सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन

प्रमुख इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने अपने विजयनगर संयंत्र में सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन (टीक्यूएम) प्रणाली लागू कर दी है।

कंपनी के इस संयंत्र में स्टील बनायी जाती है। 13 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू स्टील ने यह फैसला अपनी गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए लिया है। जेएसडब्ल्यू स्टील पिछले 5 सालों से परिचालन क्षमता बढ़ाने और अपनी ग्राहक सेवा को मजबूत बनाने के लिए टीक्यूएम लागू करती रही है। कंपनी की 2020 तक डोल्वी और सलेम संयंत्रों में भी टीक्यूएम शुरू करने की योजना है।
दूसरी ओर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 325.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बेहद मामूली बढ़त 326.80 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 328.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 10 बजे से यह लाल निशान में ही है। साढ़े 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 0.83% की गिरावट के साथ 323.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)