रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 38,243 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले कंपनी ने 24 अक्टूबर को इसी योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले ही 49,250 शेयरों का आवंटन किया था।
दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई में 1,112.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,114.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,125.10 रुपये और निचला स्तर 1,100.00 रुपये का रहा। अंत में रिलायंस का शेयर 9.45 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 1,102.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)