अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुरू की नयी सहायक कंपनी

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मुंद्रा कॉपर (Mundra Copper) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

1 लाख रुपये अधिकृत शेयर पूँजी और 1 लाख रुपये की ही चुकता शेयर पूँजी वाली मुंद्रा कॉपर को अदाणी एंटरप्राइजेज ने ताँबा गलानेवाले संयंत्रों की स्थापना, संचालन और रखरखाव करने के लिए स्थापित किया है। मंद्रा कॉपर गुजरात के अहमदाबाद कंपनी रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत है।
दूसरी ओर बीएसई में कल अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर हरे निशान में 161.50 रुपये पर खुल कर सत्र के अंत में 2.65 रुपये या 1.65% की कमजोरी के साथ 158.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 180.00 रुपये के भाव तक चढ़ा, जबकि 73.87 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)