गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने मिलाया हीरो साइकिल्स (Hero Cycles) से हाथ

प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) और गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी फर्म गोदरेज फंड मैनेजमेंट (Godrej Fund Management) ने हीरो साइकिल्स (Hero Cycles) के साथ संयुक्त उद्यम करार किया है।

संयुक्त उद्यम हीरो साइकिल्स की गुड़गाँव में स्थित 4 एकड़ जमीन का निर्माण करेगा। प्रधान कार्यालय संपत्ति में लगभग 10 लाख वर्ग फुट पर मुख्य कार्यालय और खुदरा परिसर होगा। निर्माण के अलावा संयुक्त उद्यम कंपनी इस क्षेत्र का प्रबंधन और पट्टे पर भी देगी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में इस खबर का सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 652.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 658.00 रुपये पर खुला। शेयर में उठापटक देखने को मिली है, मगर यह हरे निशान में ही रहा है। पौने 2 बजे के करीब गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 11.85 रुपये या 1.82% की वृद्धि के साथ 664.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)