राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) या एनजीटी की तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति ने वेदांत (Vedanta) के स्टरलाइट संयंत्र को बंद किये जाने को अनुचित बताया है।
वेदांत का यह तांबा संयंत्र तमिलनाडु के थुथुकुड़ी में स्थित है, जिसे राज्य सरकार ने मई 2018 में पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे 13 लोगों की पुलिस फायरिंग में मौत के बाद बंद करने का आदेश दिया था। अब पर्यावरण कोर्ट समिति की रिपोर्ट पर 07 दिसंबर को फैसला लेगी।
संयंत्र पर एनजीटी के फैसले का कंपनी के शेयर पर काफी अच्छा असर पड़ा है।
दूसरी तरफ बीएसई में वेदांत का शेयर 192.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 196.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में वेदांत का ऊपरी स्तर 200.45 रुपये रहा है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.25 रुपये या 3.24% की तेजी के साथ 199.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)