बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर ने आज एक महीने का शिखर छुआ।
बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 2,16,300 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इससे एचडीएफसी बैंक की चुकता शेयर पूँजी 543.65 रुपये से बढ़ कर 543.69 करोड़ रुपये की हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,084.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 2,097.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान बैंक के शेयर का ऊपरी भाव 2,137.50 रुपये का रहा, जो इसका पिछले एक महीने के भी शिखर है। अंत में यह 45.35 रुपये या 2.18% की बढ़त के साथ 2,130.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,78,992.93 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)