अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट

नवंबर 2017 की तुलना में 2018 की समान अवधि में प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 9% की गिरावट आयी है।

नवंबर 2017 में बेचे गये कुल 14,457 वाहनों के मुकाबले नवंबर 2018 में कंपनी ने 13,121 वाहन बेचे। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,819 इकाई से 15% बढ़ कर 4,403 इकाई रही, मगर मध्य और अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 10,638 इकाई से 18% की गिरावट के साथ 8,718 इकाई रह गयी।
वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की बिक्री पर नजर डालें तो अप्रैल-नवंबर में साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड की वाहन बिक्री 96,888 इकाई से 26% बढ़ कर 1,22,357 इकाई रही है। मगर नवंबर में मासिक बिक्री में गिरावट का अशोक लेलैंड के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 112.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 113.00 रुपये पर खुल कर शुरू से दबाव में है। शेयरों में हुई बिकवाली से यह 106.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 11 बजे के आस-पास अशोक लेलैंड के शेयरों में 4.90 रुपये या 4.37% की कमजोरी के साथ 107.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)