ई-कॉमर्स कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) के शेयर में करीब 8% की तेजी देखने को मिल रही है।
दरअसल टियर-2 और टियर-3 शहरों में कंपनी ने ऑफलाइन व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के लेन-देन के लिए आधुनिक भुगतान प्रौद्योगिकी मंच तैयार करने के लिए मुम्बई में स्थित इंस्टैंट ग्लोबल पेटेक (Instant Global Paytech) में निवेश किया है। इंस्टैंट ग्लोबल पेटेक ऑफलाइन लेन-देन के लिए आधुनिक भुगतान तकनीक प्रदान करती है।
इस बीच बीएसई में इन्फीबीम एवेन्यूज का शेयर 47.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 48.65 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। साढ़े 10 बजे के करीब यह 3.75 रुपये या 7.84% की मजबूती के साथ 51.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 242.80 रुपये और निचला स्तर 27.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)