एसऐंडपी ग्लोबल ने घटायी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की रेटिंग, शेयर टूटा

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) और इसकी सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की क्रेडिट रेटिंग घटा दी।

रेटिंग एजेंसी ने जेगुआर लैंड रोवर की उम्मीद से कम लाभप्रदता के कारण यह फैसला लिया। एसऐंडपी ने टाटा मोटर्स की जारीकर्ता क्रेडिट और वरिष्ठ प्रतिभूति-रहित नोट्स की रेटिंग बीबी से घटा कर बीबी- कर दी। इसी तरह एसऐंडपी ने जारीकर्ता क्रेडिट और वरिष्ठ प्रतिभूति-रहित नोट्स की रेटिंग बीबी से घटा कर बीबी-/नकारात्मक दृष्टिकोण कर दी है।
एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा रेटिंग घटाने जाने से टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 175.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 177.80 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बावजूद यह शुरुआत से ही दबाव में है। 10 बजे के करीब टाटा मोटर्स का शेयर 3.45 रुपये या 1.96% की गिरावट के साथ 172.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)