प्रमुख दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एक नयी दवाई के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को कैंडेसरटन सिलेक्सेटिल गोली के लिए यूएसएफडीए ने मंजूरी दी है, जिसका उपयोग उच्च रक्तचाप को घटाने के लिए किया जाता है। आँकड़ों के मुताबिक अमेरिका में दिसंबर 2017 तक कैंडेसरटन सिलेक्सेटिल का बिक्री आँकड़ा 2.2 करोड़ डॉलर का रहा।
इस खबर से एलेम्बिक फार्मा के शेयर भाव में बढ़त हुई है। बीएसई में कंपनी का शेयर 615.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 617.00 रुपये पर खुल कर 11 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ 633.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 9.10 रुपये या 1.48% की मजबूती के साथ 624.15 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)