ओएनजीसी (ONGC) को वेनेजुएला की राष्ट्रीय कंपनी से मिले 3.2 करोड़ डॉलर

खबरों के अनुसार सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) को वेनेजुएला की राष्ट्रीय कंपनी पेट्रोलेओस डी वेनेजुएला (Petroleos De Venezuela) 3.2 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए हैं।

ओएनजीसी को पेट्रोलेओस डी वेनेजुएला या पीडीवी ने बकाया लाभांश भुगतान के निपटान के रूप में यह रकम दी है। खबर है कि ओएनजीसी ने वेनेजुएला की राज्य-तेल कंपनी द्वारा भविष्य में नियमित भुगतान करने की उम्मीद जतायी है।
ओएनजीसी की इकाई ओएनजीसी विदेश की वेनेजुएला के सैन क्रिस्टॉबल क्षेत्र में 40% हिस्सेदारी, जहाँ से प्रतिदिन 18,000 बैरल तेल का उत्पादन होता है। इस क्षेत्र की बाकी 60% हिस्सेदारी पीडीवी के पास है। 2016 में पीडीवी और ओएनजीसी विदेश के बीच करार हुआ था। इसके तहत प्रति दिन 17,000 बैरल तेल की बिक्री करके ओएनजीसी विदेश का 53.7 करोड़ डॉलर का बकाया लाभांश निपटाया जाना था। पीडीवी 9 करोड़ डॉलर का भुगतान करने के बाद बकाया नहीं दे सकी।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर आज कमजोर स्थिति में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 146.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 146.00 रुपये पर खुला। पौने 11 बजे के बाद ओएनजीसी के शेयरों में तेज बिकवाली हुई, जिससे यह 142.55 रुपये के निचले भाव तक गिरा। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.40 रुपये या 1.64% की गिरावट के साथ 143.80 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)