एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) ने चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित अपनी जमीन 100 करोड़ रुपये में बेच दी है।
कंपनी ने यह बिकवाली सौदा अलवारपेट प्रॉपर्टीज के साथ किया है। इस सौदे के 4-10 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। एवरेडी इंडस्ट्रीज के मुताबिक इस जमीन पर पाँच दशक से भी अधिक समय तक एक बैटरी विनिर्माण संयंत्र रहा है।
दूसरी ओर बीएसई में एवरेडी इंडस्ट्रीज का शेयर 203.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 203.40 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान इसका ऊपरी स्तर 207.65 रुपये का रहा। करीब पौने 3 बजे एक तीखी गिरावट के साथ यह 196.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में एवरेडी इंडस्ट्रीज का शेयर 4.40 रुपये या 2.16% की गिरावट के साथ 199.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 465.00 रुपये और निचला स्तर 175.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)