टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) को ओडिशा में स्थित अपने संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन से मंजूरी मिल गयी है।
पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिलने से टाटा स्पॉन्ज का ओडिशा के बिलीपाडा गाँव में मौजूद संयंत्र की डीआरआई (डायरेक्ट रेड्यूस्ड आयरन) प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता 4.25 लाख टन से बढ़ा कर 4.65 लाख करने का रास्ता साफ हो गया है।
टाटा स्पॉन्ज ने यह घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका असर आज इसके शेयर पर दिखा। बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद टाटा स्पॉन्ज अधिकतर समय हरे निशान में रहा है।
बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 752.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 753.00 रुपये पर खुल कर साढ़े 10 बजे के करीब 766.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 2.50 रुपये या 0.33% की मजबूती के साथ 755.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा स्पॉन्ज 1,248.00 रुपये तक ऊपर गया, जबकि 747.00 रुपये तक नीचे की ओर फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)