श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) ने 500 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी है।
देश की प्रमुख कारोबारी वाहनों की वित्तीय कंपनियों में से एक श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने यह पूँजी 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। इन डिबेंचरों को कंपनी ने बीएसई/एनएसई के थोक ऋण सेगमेंट पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव रखा है।
इनमें 475 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर 10.25% की कूपन दर है, जो 26 अप्रैल 2024 को मैच्योर होंगे। वहीं बाकी 25 करोड़ रुपये के डिबेंचर 12 दिसंबर 2028 को मैच्योर होंगे और इन पर 10.51% की कूपन दर है।
गौरतलब है कि इससे पहले श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने 12 दिसंबर को डिबेंचर आवंटित करके 660 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 64.00 रुपये या 5.05% की कमजोरी के साथ 1,202.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,289.45 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,670.60 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 903.50 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2018)