अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के लिए इंडिगो (Indigo) ने टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines) के साथ कोडशेयर समझौता किया है।
गौरतलब है कि बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का यह पहला कोडशेयर करार है। कोडशेयर करार के अनुसार दोनों विमानन कंपनियाँ अपने यात्रियों के लिए एक-दूसरे की फ्लाइट में सीट बुक कर सकती हैं।
इंडिगो ने इस्तांबुल में स्थित टर्किश एयरलाइंस के साथ 'आपसी सहयोग समझौता' भी किया है। हालाँकि ये करार दोनों कंपनियों के बोर्ड और नियामकों की मंजूरी के बाद ही प्रभाव आ सकेंगे।
331 विमानों वाली टर्किश एयरलाइंस दुनिया भर में 306 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है। वहीं 200 से अधिक विमानों वाली इंडिगो 52 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए हवाई सेवा प्रदान करती है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को इंडिगो का शेयर 2.00 रुपये या 0.17% की बढ़ोतरी के साथ 1,153.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 44,339.41 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इंडिगो का शेयर 1,520.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 697.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2018)