27 दिसंबर को पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति की बैठक होने जा रही है।
कंपनी की प्रशासनिक समिति अपनी बैठक में 600 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,366.65 रुपये का एक महीने का ऊपरी स्तर छू कर सपाट 2,289.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 41,987.56 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में पिरामल इंटरप्राइजेज का शेयर 3,302.55 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 1,796.75 रुपये तक फिसला है।
पिरामल एंटरप्राइजेज, पिरामल ग्रुप की कंपनी है, जो स्वास्थ्य, लाइफ साइंसेज, ड्रग डिस्कवरी, हेल्थकेयर सूचना प्रबंधन, वित्तीय सेवा और रियल एस्टेट कारोबार में सक्रीय है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2018)