अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुरू की नयी सहायक कंपनी

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अदाणी वॉटर (Adani Water) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

1 लाख रुपये अधिकृत शेयर पूँजी और 1 लाख रुपये की ही चुकता शेयर पूँजी वाली अदाणी वॉटर को अदाणी एंटरप्राइजेज ने जल/अपशिष्ट जल व्यवसाय के ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) और डेवलपमेंट के लिए शुरू किया है। अदाणी वॉटर गुजरात के अहमदाबाद कंपनी रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत है।
बाजार में गिरावट के बीच आज अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 158.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 159.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 158.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,404.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में ल्युपिन का शेयर 180.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 73.87 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)