वोरा सोप्स (Vora Soaps) के गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के साथ विलय होने की योजना लागू हो गयी है।
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि 24 दिसंबर 2018 को कंपनी द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुम्बई के पास ई-फॉर्म आईएनसी-28 जवा करवाने के बाद यह योजना प्रभाव में आ चुकी है। इससे पहले 14 दिसंबर को राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने वोरा सोप्स के गोदरेज इंडस्ट्रीज के साथ विलय को मंजूरी दे दी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में सोमवार को गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 6.50 रुपये या 1.24% की कमजोरी के साथ 516.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,367.35 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 656.90 रुपये और तलहटी 434.10 रुपये के भाव पर रही है।
गोदरेज ग्रुप की गोदरेज इंडस्ट्रीज रियल एस्टेट, एफएमसीजी, कृषि, रसायन और खाने-पीने की वस्तुओं के कारोबार में सक्रीय है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)