ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 513.98 करोड़ रुपये की हो गयी है।
ऐक्सिस बैंक की शेयर पूँजी 02 रुपये प्रति वाले 9,325 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है, जिन्हें बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया। इससे पहले ऐक्सिस बैंक ने 03 दिसंबर को 2 रुपये मूल कीमत वाले ही 65,300 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
उधर कल बाजार में आयी गिरावट के बीच बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 6.30 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 614.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,57,997.16 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का शिखर 676.90 रुपये और तलहटी 477.50 रुपये के भाव पर रही है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)