13% से अधिक उछला नागार्जुन फर्टिलाइजर्स (Nagarjuna Fertilizers) का शेयर

नागार्जुन फर्टिलाइजर्स (Nagarjuna Fertilizers) के शेयर में आज 13% से ज्यादा की तीखी उछाल देखने को मिली है।

दरअसल कंपनी ने 23 दिसंबर से अपने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा संयंत्र की इकाई-1 से यूरिया का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। साथ ही अब नागार्जुन फर्टिलाइजर्स अपने लेनदारों के साथ लंबी-अवधि के ऋण निपटान की प्रक्रिया में है। इन दोनों घोषणाओं से नागार्जुन फर्टिलाइजर्स के शेयर को काफी सहारा मिलता दिख रहा है।
बीएसई में नागार्जुन फर्टिलाइजर्स का शेयर 8.29 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 8.74 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 9.78 रुपये तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने की अवधि का भी शिखर है। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.10 रुपये या 13.27% की तेजी के साथ 9.39 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 561.58 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)