तो इसलिए होगी जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) के निदेशक मंडल की बैठक

03 जनवरी को जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। पूँजी जुटाने की योजना की खबर के बावजूद आज जागरण प्रकाशन का शेयर कमजोर स्थिति में है।
उधर बीएसई में जागरण प्रकाशन का शेयर 116.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 114.25 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर लाल निशान में ही 115.05 रुपये और निचला स्तर 113.70 रुपये रहा है। 1.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.25 रुपये या 1.94% की कमजोरी के साथ 114.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,379.09 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में जागरण प्रकाशन का शेयर 192.20 रुपये तक चढ़ा और 102.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)