अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने भारतीय रेलवे को 50 स्वचालित इंजनों की आपूर्ति कर दी है।
इन इंजनों का निर्माण अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिोमोटिव (General Electromotive) ने किया है। अदाणी पोर्ट्स ने इंजनों का आयात मुंद्रा बंदरगाह करवाया और फिर इन्हें रेलवे को सौंप दिया। भारतीय रेलवे को आखरी इंजन की आपूर्ति 23 नवंबर को की गयी।
इंजनों की आपूर्ति अक्टूबर 2017 और नवंबर 2018 के बीच पूरी की गयी, जिसे रसद और बंदरगाह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड माना जा रहा है।
गौरतलब है कि अदाणी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ा निजी मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर और अदाणी समूह का हिस्सा है।
वहीं आज अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 360.95 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 379.50 रुपये तक उछला। अंत में यह 15.20 रुपये या 4.21% की वृद्धि के साथ 376.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 77,898.85 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)