मल्टीप्लेक्स (Multiplex) श्रृंख्ला संचालक पीवीआर (PVR) ने अपने शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।
योग्य संस्थागत खरीदारों को 750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने के लिए पीवीआर को शेयरधारकों की सहमति चाहिए। 21 दिसंबर को पीवीआर के निदेशक मंडल ने क्यूआईपी इश्यू पर मुहर लगा दी थी।
पीवीआर ने कहा है कि 31 दिसंबर 2018 से 29 जनवरी 2019 तक ई-वोटिंग के जरिये शेयरधारक अपना मत दे सकते हैं। नतीजे 30 जनवरी 2019 को घोषित किये जायेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,577.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,588.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,600.45 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 1,577.55 रुपये तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 2.65 रुपये या 0.17% की मजबूती के साथ 1,580.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,384.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,632.70 रुपये और निचला स्तर 1,064.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)