बैंक और वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 6,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
बैंक ने शुक्रवार को 10 लाख रुपये प्रति वाले 60,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके यह रकम प्राप्त की है। इन डिबेंचरों पर 8.44% की कूपन दर है।
शुक्रवार को बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.80 रुपये या 0.80% की वृद्धि के साथ 2,122.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,77,322.95 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,219.05 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 1,830.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)