शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैडिला हेल्थकेयर, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा इन्वेस्टमेंट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैडिला हेल्थकेयर, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल ने कनोदा एनर्जी में 88% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।
शिल्पी केबल - कंपनी के सीएफओ शैलेंद्र कुमार ने इस्तीफा दिया।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण - कंपनी ने 176.59 करोड़ रुपये की डायरेक्ट असाइंमेंट लेन-देन पूरी की।
आवास फाइनेंशियर्स - आवास फाइनेंशियर्स को 400 करोड़ रुपये की नयी पुनर्वित्त सहायता मिली।
टाटा इन्वेस्टमेंट - कंपनी ने बायबैक में हिस्सा लेने वाले योग्य शेयरधारकों को सुनिश्चित करने के लिए 11 जनवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
जेके सीमेंट - कंपनी ने अपना क्यूआईपी इश्यू बंद किया और 695.80 रुपये का इश्यू भाव तक किया है।
सिंडिकेट बैंक - सरकार बैंक को 1,632 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एलआईसी को 2,38,76,17,322 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने डिबेंचर आवंटित करके 6,000 करोड़ रुपये जुटाये। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)