शिखा शर्मा (Shikha Sharma) ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से सेवानिवृत्त हो गयी हैं।
उनकी जगह अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) एमडी और सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं। चौधरी की नियुक्ति 01 जनवरी 2019 से प्रभावी है।
08 दिसंबर को चौधरी को बैंक के निदेशक समूह में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया था। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पूर्व एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी को सितंबर में ही ऐक्सिस बैंक का अगला एमडी और सीईओ घोषित कर दिया गया था।
1987 में बैंक ऑफ अमेरिका के साथ अपना करियर शुरू करने वाले चौधरी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक ऐंड इलेक्ट्रिकल्स) और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं।
दूसरी ओर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 619.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 621.20 रुपये पर खुल कर 629.85 रुपये तक चढ़ा। 12 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 6.60 रुपये या 1.06% की बढ़त के साथ 626.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,60,978.24 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)