इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने किया एमसीएलआर (MCLR) में इजाफा

इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।

नयी दरों में बैंक ने ओवर्नाइट के लिए एमसीएलआर 8.15% से 8.25%, 1 महीने के लिए 8.25% से 8.35%, तीन महीनों के लिए 8.45% से 8.55%, 6 महीनों के लिए 8.50% से 8.60%, एक साल की अवधि के लिए 8.65% से बढ़ा कर 8.75%, 2 साल के लिए 8.85% से बढ़ा कर 8.95% और 3 साल के लिए 9.05% से बढ़ा कर 9.15% कर दी है।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
दूसरी ओर बीएसई में इलाहाबाद बैंक का शेयर 46.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 46.15 रुपये पर खुल कर 46.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 1 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 46.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,714.57 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)