प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक बीएचईएल (BHEL) को 565 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सिंगरेनी कोलियरीज से तेलंगाना में 129 मेगावाट सौर फोटोवोल्टिक (Solar Photovoltaic) विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए प्राप्त हुआ है। बता दें कि सौर फोटोवोल्टिक विद्युत संयंत्र के लिए बीएचईएल को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा ठेका है।
संयंत्रों की स्थापना तेलंगाना में चार स्थानों पर की जायेगी। इनमें रामागुंडम (50 मेगावाट), येलांडु (39 मेगावाट), मनुगुरु (30 मेगावाट) और पेगाडापल्ली (10 मेगावाट) शामिल हैं। इसके साथ ही बीएचईएल का सौर पोर्टफोलिओ 710 मेगावाट से अधिक का हो गया है। गौरतलब है कि बीएचईएल के पास सौर फोटोवोल्टिक उत्पादों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 68.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 69.15 रुपये पर खुला। 67.65 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद पौने 1 बजे के करीब यह 0.50 रुपये या 0.73% की हल्की कमजोरी के साथ 68.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 108.00 रुपये तक चढ़ा और 61.55 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)