जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयर में 10.5% से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है।
मीडिया में चल रही खबरों के बीच कंपनी ने कथित लेन-देन मामले में नित्यांक इन्फ्रा (Nityank Infra) के साथ किसी भी संबंध से इंकार किया है। पिछले सप्ताह खबर आयी थी कि जी एंटरटेनमेंट की प्रमोटर एस्सेल ग्रुप और नित्यांक इन्फ्रा के बीच जुड़ाव है। दरअसल नोटबंदी के बाद पूँजी जमा कराने के संदिग्ध मामलों में नित्यांक इन्फ्रा की जाँच की गयी है।
गौरतलब है कि नित्यांक इन्फ्रा के साथ कथित संबंध की खबर लगाने वाले मीडिया हाउस के खिलाफ एस्सेल समूह ने कानूनी मुकदमा दर्ज कराया है। जी एंटरटेनमेंट के मुताबिक इस मीडिया प्लेटफॉर्म ने एसएफआईओ की जाँच और जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर के बीच संबंध स्थापित करने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश की है।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 319.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 351.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 365.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। साढ़े 10 बजे के करीब यह 34.25 रुपये या 10.72% की तेजी के साथ 353.60 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 619.00 रुपये तक चढ़ा और 288.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)