आज माइंडट्री (Mindtree) और कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Entreprises) दोनों कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
दरअसल आयकर विभाग ने संभावित टैक्स डिमांड (Tax Demand) के संबंध में आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री में कॉफी डे और इसके संस्थापक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के शेयरों का कुछ हिस्सा जब्त कर लिया है। इससे सिद्धार्थ की माइंडट्री में हिस्सेदारी बेचने की संभावित योजना प्रभावित हो सकती है, जिसके लिए वे कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। माइंडट्री में सिद्धार्थ की 21% शेयरधारिता है।
आयकर विभाग ने माइंडट्री में कॉफी डे के 22.20 लाख और सिद्धार्थ के 52.70 लाख शेयरों के हस्तांतरण पर भी रोक लगा दी है। आयकर विभाग का यह आदेश 25 जनवरी 2019 से 6 महीने तक लागू रहेगा। हालाँकि खबर है कि कॉफी डे आयकर विभाग द्वारा माइंडट्री के जब्त किये शेयरों को मुक्त करवाने के लिए जरूरी कदम उठायेगी।
बीएसई में कॉफी डे का शेयर 281.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 269.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2676.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। साढ़े 11 बजे के करीब यह 11.80 रुपये या 4.19% की गिरावट के साथ 269.85 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 358.45 रुपये तक चढ़ा और 237.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
वहीं इस समय माइंडट्री का शेयर 11.05 रुपये या 1.25% की कमजोरी के साथ 874.90 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)