ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) ने दुबई, यूएई में 150 बिस्तर वाला नया अस्पताल शुरू किया है।
कंपनी अस्पताल के जरिये रोगियों को तिगुनी देखभाल प्रदान करेगी। अस्पताल में नयी विशेषताओं के साथ सभी सामान्य सुविधाएँ होंगी, जिनमें न्यूरोलॉजी सुविधा भी पेश की जा रही है।
कंपनी के नये अस्पताल में प्रशंसित विशेषज्ञों की सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा सेवाएँ आसानी से मिलेंगी।
दूसरी तरफ आज ऐस्टर डीएम के शेयर में कोई परिवर्तन नहीं आया। हालाँकि कारोबार के दौरान शेयर में हलचल जरूर दिखी। बीएसई में ऐस्टर डीएम का शेयर 155.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 157.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह बिना बदलाव के 155 रुपये के स्तर पर ही बंद हुआ। इस भाव पर ऐस्टर डीएम की बाजार पूँजी 7,831.02 करोड़ रुपये है।
बता दें कि फरवरी 2018 में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 194.00 रुपये और निचला स्तर 140.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)