हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के शेयर भाव में करीब 4% की गिरावट देखने को मिल रही है।
कल भी एक खबर के कारण कंपनी के शेयर में 8.1% की कमजोरी आयी थी। दरअसल खोजी पत्रकारिता के लिए मशहूर वेबसाइट कोबरापोस्ट (Cobrapost) ने कंपनी के प्रमोटरों पर 31,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दिख रही है। हालाँकि डीएचएफएल ने इन आरोपों को बुरे इरादे से कंपनी की छवि को खराब करने वाला बताया है।
कोबरापोस्ट के दावे के अनुसार डीएचएफएल के प्रमोटरों और सहायक कंपनियों ने शेल कंपनियों के जरिये लोगों को धोखा देकर 31,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कोबरापोस्ट की खबर में धोखाधड़ी के लिए जिन लोगों के नाम लिये गये हैं, उनमें कपिल बर्धवान, अरुणा वर्धवान और धीरज वर्धवान शामिल हैं। कोबराबोस्ट के मुताबिक इस घोटाले से सरकारी बैंकों को नुकसान होगा, जिनमें एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। एसबीआई ने डीएचएफएल को 11,000 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। जानकारों का मानना है कि मामले में जाँच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
इस बीच बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 170.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 167.10 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 6.65 रुपये या 3.91% की कमजोरी के साथ 163.40 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 153.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)