प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर ने आज अपने एक महीने का शिखर छू लिया है।
कंपनी के नतीजों को शानदार वित्तीय नतीजों से सहारा मिलता दिख रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक के मुनाफे में 2.8% की बढ़त दर्ज की गयी। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,611 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार कंपनी के तिमाही मुनाफे में 19% का इजाफा हुआ है।
वहीं ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 5.6% की बढ़त के साथ 15,699 करोड़ रुपये और डॉलर आमदनी 4.9% अधिक 220.2 करोड़ डॉलर रही। स्थिर मुद्रा (constant currency) में तिमाही आधार पर ही एचसीएल टेक की आमदनी में 5.6% की बढ़त दर्ज की गयी। डॉलर में कंपनी का मुनाफा 2.1% की वृद्धि के साथ 36.4 करोड़ डॉलर रहा।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर एचसीएल टेक का एबिट 4.1% की बढ़त के साथ 3,086 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिट मार्जिन 30 आधार अंक घट कर 19.7% रहा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी कंपनी को नतीजों को मजबूत कहा है।
अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो तिमाही आधार पर कंपनी के दूरसंचार, मीडिया, प्रकाशन और मनोरंजन कारोबार में 35.4%, खुदरा और सीपीजी में 8.4%, तकनीक एवं सेवाओं में 7.5% और जैव-विज्ञान एवं स्वास्थ्य में 5.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 988.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,015.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद करीब साढ़े 9 बजे के बाद से यह एक दायरे में रहा है। 11 बजे के आस-पास यह 26.55 रुपये या 2.69% की मजबूती के साथ 1,014.65 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,124.50 रुपये और निचला स्तर 880.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)