साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मुनाफे में 2.7% की गिरावट आयी है।
2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ने 1,605 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि 2017 की समान अवधि में इसे 1,650.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 20.5% की बढ़ोतरी के साथ 6,875.2 करोड़ रुपये रही। वहीं का का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.3% से सुधर कर 3.4% रहा।
जानकारों के अनुमान से बेहतर नतीजों में आईसीआईसीआई बैंक के प्रोविजन 19% की बढ़ोतरी के साथ 4,244 करोड़ रुपये के रहे, जो ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले भी 6% अधिक है। प्रोविजन में बढ़ोतरी से बैंक का मुनाफा प्रभावित हुआ।
तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक के एनपीए अनुपात में भी सुधार हुआ है। बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 3.65% से घट कर 2.58% और सकल एनपीए अनुपात 8.54% से गिर कर 7.75% रह गया। साल दर साल आधार पर बैंक के कुल एडवांस 12% बढ़ कर 5.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गये।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 365.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 372.70 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे बैंक के शेयरों में 5.35 रुपये या 1.46% की बढ़ोतरी के साथ 370.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)