2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 14.22% की बढ़ोतरी के साथ 2,331.17 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले 2017 की समान तिमाही में पावर ग्रिड 2,040.83 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 7,506.95 करोड़ रुपये से 12.84% की बढ़ोतरी के साथ 8,471.17 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि कंपनी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं। बाजार जानकारों ने कंपनी की 8,550 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी का अनुमान लगाया था।
वहीं पावर ग्रिड का एबिटा साल दर साल आधार पर ही 12.3% की वृद्धि के साथ 7,569 करोड़ रुपये रहा। मगर कर्मचारी लागत में 18.5% की बढ़ोतरी के कारण एबिटा मार्जिन 41 आधार अंक घट कर 89.4% रह गया।
इसके अलावा पावर ग्रिड की वितरण आमदनी 13% बढ़ कर 8,272 करोड़ रुपये, कंसल्टेंसी आमदनी 8.9% अधिक 156 करोड़ रुपये और दूरसंचार आमदनी 12.6% की वृद्धि के साथ 196 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 187.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 188.30 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 191.55 रुपये और निचला स्तर 187.00 रुपये रहा। अंत में यह 1.60 रुपये या 0.86% की बढ़ोतरी के साथ 188.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)