सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के निदेशक मंडल ने शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
सोमवार को कंपनी के निदेशक समूह की बैठक में 235 रुपये प्रति की दर से 4.47 करोड़ शेयरों (कुल बकाया इक्विटी शेयरों के 0.72%) को अधिकतम 1,050 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी।
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में महारत्न कोल इंडिया द्वारा यह दूसरा बायबैक (Buybak) इश्यू होगा। इससे पहले कोल इंडिया ने 2017 में 335 रुपये के भाव पर 10.9 करोड़ शेयर वापस खरीदे थे।
बायबैक में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने की रिकॉर्ड तिथि 15 फरवरी 2019 है। बायबैक इश्यू दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में कोल इंडिया की सहायक कंपनियाँ महानदी कोलफील्ड्स, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स अपनी मूल कंपनी से 355 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेंगी। इसके बाद कोल इंडिया अपने शेयरधारकों से 1,065 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी।
इस बीच बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 222.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 222.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में यह एक सीमित दायरे में रहा है। सुबह 10.20 बजे यह 1.00 रुपये या 0.45% की हल्की गिरावट के साथ 221.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)