फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ने प्रमोटरों से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी इस पूँजी का उपयोग किराया कम करने के लिए करेगी, जो खुदरा कारोबार की सबसे बड़ी लागत में से एक है। फ्यूचर रिटेल के निदेशक मंडल ने तरजीही आधार पर प्रति शेयर 503 रुपये के अधिमूल्य के साथ 2 रुपये प्रति वाले 3,96,03,960 इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय 3,96,03,960 वारंटों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही फ्यूचर रिटेल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 46.5% से बढ़ कर 50.4% हो जायेगी। सोमवार को फ्यूचर रिटेल के निदेशक मंडल ने 750 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की भी मंजूरी दे दी।
इससे पहले खबर आयी थी कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की फ्यूचर रिटेल में 9.5% हिस्सेदारी खरीदेगी।
उधर बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 444.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 453.10 रुपये पर खुला। शुरुआत में 456.40 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। करीब सवा 11 बजे फ्यूचर रिटेल के शेयरों में 10.35 रुपये या 2.33% की गिरावट के साथ 434.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)