लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को अस्पताल का निर्माण करने के लिए ठेका मिला है।
लार्सन ऐंड टुब्रो ने ठेके की राशि बताये बिना कहा है कि इसने 2,500-5,000 करोड़ रुपये के मूल्य का एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह अपनी तरह की निजी क्षेत्र की पहली परियोजना है, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देश शामिल हैं।
एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को उडुपी, कर्नाटक में भी एक अस्पताल तैयार करने के लिए ठेका मिला है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,244.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 1,252.00 रुपये रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में कमजोरी आनी शुरू हुई। अंत में यह 24.85 रुपये या 2.00% की कमजोरी के साथ 1,219.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)