आज मैक्स इंडिया (Max India) के शेयर में करीब 7.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
मैक्स इंडिया ने प्राइवेट इक्विटी निवेशक ट्रू नॉर्थ (True North) के साथ संयुक्त उद्यम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Max Bupa Health Insurance) में अपनी पूरी 51% हिस्सेदारी बेचने के करार किया है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 511 करोड़ रुपये में हुआ है।
मैक्स बूपा में मैक्स इंडिया की साझेदार यूके में स्थित हेल्थकेयर समूह बूपा (Bupa) है, जिसकी संयुक्त उद्यम में 49% शेयरधारिता है। मैक्स इंडिया मैक्स बूपा में हिस्सेदारी बेच कर जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल अपने मौजूदा और नये व्यापार अवसरों में निवेश करेगी।
सौदा पूरा होने पर ट्रू नॉर्थ मैक्स बूपा के लिए निदेशकों की नियुक्ति करेगी, जबकि मैक्स इंडिया के निदेशक कंपनी से इस्तीफा दे देंगे।
दूसरी तरफ आज सुबह से मैक्स इंडिया का शेयर दबाव में है। बीएसई में 82.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.75 रुपये पर खुलने के बाद यह 75.80 रुपये तक गिरा है। करीब साढ़े 10 बजे मैक्स इंडिया का शेयर 6.20 रुपये या 7.52% की कमजोरी के साथ 76.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2019)