साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की फरवरी बिक्री में 1.96% की गिरावट दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2018 में 6,29,597 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में 6,17,215 इकाइयाँ बेचीं।
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक मौजूदा तिमाही के पहले दो महीनों में महीना दर महीना आधार पर माँग में वृद्धि हुई है, मगर यह उम्मीद से कम ही रही। हीरो मोटोकॉर्प ने किसानों को प्रत्यक्ष लाभ जैसी सरकारी योजनाओं और खुदरा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निर्माताओं द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों के जरिये बाजार में तरलता बढ़ने से माँग में सुधार होने की उम्मीद जतायी है।
साथ ही इसने दोपहिया वाहनों पर मौजूदा 28% जीएसटी दर (GST Rate) को 18% तक घटाने पर भी माँग में बढ़ोतरी संभावना जतायी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 38.70 रुपये या 1.47% की बढ़ोतरी के साथ 2,673.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,862.00 रुपये और निचला स्तर 2,561.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)