दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 87,35,55,83,290 रुपये की हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में वृद्धि शेयर आवंटन के कारण हुई है। वोडाफोन आइडिया ने 27 फरवरी को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2013 के तहत 10 रुपये प्रति वाले 84,337 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.10 रुपये या 0.34% की मजबूती के साथ 29.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,119.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 84.15 रुपये और निचला स्तर 28.80 रुपये रहा है।
दो दूरसंचार कंपनियों, वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (Idea), के विलय से तैयार हुई वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पीछे छोड़ कर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार बनी है। वर्तमान में वोडाफोन समूह की संयुक्त इकाई में 45.1% हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 26% हिस्सेदारी है। साथ ही शेष शेयर आम लोगों के पास हैं।
दिसंबर 2018 में 41.87 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 35.61% थी। 17 लाख खुदरा वितरण केंद्रों के साथ वोडाफोन आइडिया का ब्रॉडबैंड नेटवर्क 3,40,000 साइटों का है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)