रेडियो प्रसारण कंपनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क (Entertainment Network) ने अपने एक नये रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया है।
कंपनी का नया रेडियो स्टेशन कर्नाटक के मैसूर में स्थित है। जून 1999 में शुरू हुई एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने यह रेडियो स्टेशन (104.8 एफएम) तीसरे चरण की नीलामी में अधिग्रहित किया था। नये रेडियो स्टेशन की शुरुआत की खबर से कंपनी का शेयर मजबूत स्थिति में है।
बीएसई में एंटरटेनमेंट नेटवर्क का शेयर 528.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 530.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 534.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 1.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 5.15 रुपये या 0.97% की बढ़त के साथ 534.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,545.60 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 762.95 रुपये और निचला स्तर 510.10 रुपये रहा है।
बता दें कि दिसंबर 2018 में एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने अमेरिकी रेडियो बाजार में भी शुरुआत की है। इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क एलएलसी ने रेडियो कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए अमेरिका में ही मौजूद एक ब्रॉडकास्टर के साथ समय ब्रोकरेज व्यवस्था करार किया था। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)