फ्यूचर सप्लाई चेन (Future Supply Chain) ने मिलाया बेनेटन इंडिया (Benetton India) से हाथ

आपूर्ति श्रृंखला समाधान विशेषज्ञ और रसद सेवा प्रदाता फ्यूचर सप्लाई चेन (Future Supply Chain) या एफएससी और फैशन कंपनी बेनेटन इंडिया (Benetton India) के बीच बहुवर्षीय करार हुआ है।

करार के तहत एफएससी बेनेटन को अनुबंध और एक्सप्रेस रसद सेवाएँ (Contract and Express Logistics services) देगी।
इसके अलावा एफएससी उत्तर भारत में स्थित एक बड़े बिल्ट-टू-सूट (संपत्ति पट्टे का तरीका), बहु-उपभोक्ता वितरण केंद्र से बेनेटन इंडिया की आपूर्ति श्रृंख्ला जरूरतों का भी प्रबंधन करेगी। इससे कंपनी की रिवर्स लॉजिस्टिक्स सहित अखिल भारतीय आवश्यकताएँ पूरी होंगी।
दूसरी तरफ बीएसई में फ्यूचर सप्लाई चेन का शेयर 578.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 589.00 रुपये पर खुल तक अभी तक के सत्र में 605.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 12 फ्यूचर सप्लाई चेन के शेयरों में 12.50 रुपये या 2.16% की मजबूती के साथ 591.10 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,369.19 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 750.00 रुपये और निचला स्तर 559.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)