प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के साथ साझेदारी की है।
विप्रो और आईआईटी खड़गपुर ने 5जी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्रों में उद्योग-केंद्रित प्रायौगिक शोध के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के शोध परिणामों को विप्रो अपने ग्राहकों के लिए समाधान विकसित करने में इस्तेमाल करेगी। वहीं दूसरी तरफ आईआईटी को संयुक्त शोध अंतर्दृष्टि (Research Insights) के व्यावसायीकरण और विप्रो के उद्योग विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त होगा।
दोनों संगठन स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और खुदरा क्षेत्र के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में लागू एआई शोध पर ध्यान देंगे।
इस खबर से आज विप्रो के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में विप्रो का शेयर 254.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 257.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 259.60 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 10 बजे विप्रो के शेयरों में 3.35 रुपये या 1.32% की बढ़ोतरी के साथ 257.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर विप्रो की बाजार पूँजी 1,55,434.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 297.00 रुपये और निचला स्तर 190.13 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)