एसबीआई (SBI) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
बता दें कि हाल ही में आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कमी किये जाने के बाद एसबीआई ने एमसीएलआर में कटौती की है।
10 अप्रैल से एसबीआई की 1 वर्षीय एमसीएलआर दर 8.50% होगी, जो अभी तक 8.55% थी। एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण के लिए भी ब्याज दर में 10 आधार अंकों की कटौती की है। एसबीआई की आवास ऋण के लिए नयी दरें 8.6-8.9% होगी।
गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा रेपो दर घटाये जाने के बाद 01 मई से एसबीआई की कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट पर भी ब्याज दर में 25 आधार अंक कम होंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में एसबीआई का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 315.15 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 317.25 रुपये और 310.50 रुपये के दायरे में रहा। आखिर में एसबीआई का शेयर 3.95 रुपये या 1.25% की गिरावट के साथ 311.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,77,733.91 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 332.65 रुपये और निचला स्तर 232.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)